YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

अंडर डिस्प्ले सेल्फी कैमरे वाला फोन लाने की तैयारी में सैमसंग!

अंडर डिस्प्ले सेल्फी कैमरे वाला फोन लाने की तैयारी में सैमसंग!

सैमसंग ने अपने गैलेक्सी एस20 लाइनअप के स्मार्टफोन को फरवरी में लांच किया था और अब नेक्स्ट जनरेशन गैलेक्सी एस सीरीज फोन की जानकारियां सामने आनी शुरू हो गई हैं। दावा किया जा रहा है कि गैलेक्सी एस21 (संभावित नाम) में अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। चूंकि कंपनियां लगातार फुल स्क्रीन फोन बनाने की कोशिश में लगी हुई हैं,इसकारण अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा जाहिर तौर पर लाया जा सकता है। दावा किया जा रहा हैं कि सैमसंग अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग कर रहा है। सैमसंग अंडर-स्क्रीन कैमरा टेक्नोलॉजी को सबसे पहले गैलेक्सी एस 21 में दे सकता है। 
हालांकि,इस पूर्ण रूप से कयास ही कहा जा सकता है, क्योंकि सैमसंग ने गैलेक्सी एस10 के बाद गैलेक्सी एस11 को छोड़कर सीधे गैलेक्सी एस 20 सीरीज को पेश किया था। साथ ही सैमसंग की तरफ से भी कोई कंफर्मेशन नहीं है। पहले ओप्पो और शाओमी ने अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा वाले प्रोटोटाइप फोन शोकेस किए हैं। 
 

Related Posts