ऑटोमेकर कंपनी किआ मोटर्स की इलेक्ट्रिक एसयूवी किआ सोल ईवी को 15वें वर्ल्ड कार अवार्ड्स में अर्बन कार ऑफ द ईयर का खिताब मिला है। दक्षिण कोरियाई कंपनी किआ सोल ईवी को पिछले साल लॉस एंजिल्स मोटर शो में पेश किया गया था। यह सिंगल चार्ज में अधिकतम 450 किमी की दूरी तय कर सकती है। इसमें चार ड्राइव मोड्स- नॉर्मल, ईको, ईको प्लस और स्पोर्ट्स दिए गए हैं। वर्ल्ड कार अवार्ड्स न्यूयॉर्क में आयोजित होता है लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते यह अवार्ड्स रद्द हो गया और फिर यह अवार्ड ऑनलाइन हुआ। वर्ल्ड कार अवार्ड्स की शुरुआत 2003 में हुई थी और इसकी आधिकारिक लॉन्च जनवरी 2004 में हुई। किआ सोल ईवी में 64 किलोवॉट की लीथियम ऑयन पॉलीमर बैटरी दी गई है। सोल ईवी सिगंल चार्जिंग में अधिकतम 280 मील यानी 450 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। किआ सोल ईवी के साथ एसी चार्जर आएगा, जो 9।5 घंटे में बैटरी को चार्ज कर देता है। वहीं इसका डीसी चार्जर मात्र 75 मिनट से एक घंटे में बैटरी फुल चार्ज कर देता है। वहीं यह मात्र 7.6 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इसमें कई सारे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। फॉरवर्ड कोलिजन एवाइडेंस असिस्टेंस, ब्लाइंट-स्पॉट कोलिजन वार्निंग, स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, लेन कीप एसिस्ट और लेन फॉलो एसिस्ट जैसे फीचर्स हैं। इसमें शॉर्प रेजर थिन एलईडी हेडलाइट्स, लोवर ग्रिल, 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। किआ सोल ईवी की लंबाई 4195एमएम, चौड़ाई 1800एमएम, ऊंचाई 1605एमएम और व्हीलबेस 2600 एमएम है। इसमें बेज-ब्लैक डुअल टोन केबिन दिया गया है। इसका डैशबोर्ड फ्लैट और ज्यादा लंबा नहीं है। इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करता है. हरमन कारडन के 10 स्पीकर, लेदरफील अपहोलस्ट्री, डिजिचल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हीटेड सीट्स के साथ इको, इको प्लस, कंफर्ट और स्पोर्ट ड्राइव मोड दिए गए हैं। बॉक्सी डिजाइन वाली यह एक आई कैचिंग कार है। दिखने में यह काफी कम्फर्टबल और स्पेसियस है। इसमें पांच लोगों के बैठने की व्यवस्था है।
साइंस & टेक्नोलॉजी
किआ सोल ईवी को अर्बन कार ऑफ द ईयर का खिताब मिला -यह इलेट्रिक कार फुल चार्ज करने पर चलती है 450 किमी