YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

महिंद्रा ने बीएस6 कम्प्लायंट स्कॉर्पियो की जानकारी आई सामने 

महिंद्रा ने बीएस6 कम्प्लायंट स्कॉर्पियो की जानकारी आई सामने 

 महिंद्रा स्कॉर्पियो देश की सबसे पॉप्युलर एसयूवी है। महिंद्रा ने बीएस6 कम्प्लायंट स्कॉर्पियो के डीटेल वेबसाइट पर अपडेट कर दिए। अपडेटेड स्कॉर्पियो के लुक में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन कंपनी ने एसयूवी में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव के साथ ही वेरियंट लिस्ट भी चेंज की है। अपडेटेड स्कॉर्पियो सिर्फ चार वेरियंट एस5, एस7, एस9 और एस 11 में आएगी। वहीं, स्कॉर्पियो के बीएस4 मॉडल में मिलने वाले एंट्री लेवल वेरियंट एस3 और टॉप-एंड वेरियंट एस11 एडब्ल्यूडी को बंद कर दिया गया है। अपडेटेड मॉडल भी पहले की तरह 7-स्लॉट ग्रिल, बड़े प्रोजेक्टर हेडलैम्प, एलईडी गाइड लाइट्स, क्रोम एक्सेंट्स के साथ राउंड फॉग लैम्प्स, हुड स्कूप, 5-स्पोक 17-इंच अलॉय वील्ज, टर्न इंडिकेटर्स के साथ आउट साइड रियर व्यू मिरर्स और रेड लेंस एलईडी टेल लैम्प्स के साथ आएगी।
 महिंद्रा स्कॉर्पियो में कैबिन लेआउट के 4-ऑप्शन मिलते हैं। पहला 7-सीटर साइड फेसिंग ऑप्शन है, जिसमें दूसरी लाइन में बेंच सीट और तीसरी लाइन में दो साइड फेसिंग जम्प सीट्स हैं। दूसरा ऑप्शन 9-सीटर साइड फेसिंग लेआउट है, जिसमें दूसरी लाइन में बेंच सीट और तीसरी लाइन में दो बड़ी साइड-फेसिंग जम्प सीट्स दी गई हैं। तीसरा ऑप्शन 7-सीटर फ्रंट फेसिंग लेआउट है। इसमें आपको दूसरी लाइन में दो कैप्टन सीट्स और तीसरी लाइन में बेंच सीट मिलेगी। वहीं, चौथा 8-सीटर फ्रंट फेसिंग ऑप्शन है, जिसमें दूसरी और तीसरी लाइन में बेंच सीट्स होती हैं।
बीएस6 महिंद्रा स्कॉर्पियो में पहले जैसे फीचर्स दिए जा रहे है। एसयूवी के टॉप-एंड वेरियंट में ब्लूटूथ के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, जीपीएस नेविगेशन के साथ यूएसबी कनेक्टिविटी, फॉक्स लेदर अपहोल्स्ट्री, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, क्रूज कंट्रोल और रियर एसी वेंट्स जैसे फीचर दिए गए हैं। वहीं बीएस6 महिंद्रा स्कॉर्पियो में ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस, पैनिक ब्रेकिंग इंडिकेशन, इंजन इम्मोबिलाइजर, सीट-बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट और ऑटो डोर लॉक जैसे फीचर स्टैंडर्ड यानी बेस वेरियंट से मिलेगा। इसके अलावा एसयूवी में डायनैमिक गाइडलाइन के साथ रियर पार्किंग कैमरा, रेन ऐंड लाइट सेंसर्स, इमर्जेंसी कॉल और एंटी-थेफ्ट वॉर्निंग जैसे फीचर भी उपलब्ध हैं। 
 

Related Posts