यह बात दुनिया में आम हो चुकी है कि वुहान के सी फूड मार्केट से घातक कोरोना वायरस दुनिया में फैला। चीन के मीडिया के अनुसार चमगादड़ खरीदने वाली एक महिला दुनिया की पहली मरीज (जिसे जीरो पेशेंट नाम दिया गया) थी। उसे शुरुआत में हल्की-सर्दी खांसी हुई, एक-दो दिन आराम करने के बाद वह फिर से सी फूड मार्केट में आई और वुहान को धीरे-धीरे कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया, जहां से कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैल गया। गार्जियन/ब्लूमबर्ग के अनुसार यदि आपको चीन के मीडिया की इस रिपोर्ट पर विश्वास न हो तो भी यह बात पूरी तरह सच है कि जंगली जानवरों से इंसान की छेड़छाड़ उसे ही बहुत भारी पड़ रही है। जर्नल प्रोसेडिंग ऑफ रॉयल सोसायटी में प्रकाशित शोध के मुताबिक जानवर हर वर्ष बड़े पैमाने पर इंसानों की जान ले रहे हैं और दुनिया को अरबों डॉलर की आर्थिक चपत लगा रहे हैं। यूसी डेविस स्कूल ऑफ वेटनरी साइंस के वन हेल्थ इंस्टीट्यूट के प्रोग्राम डायरेक्टर डॉ क्रिश्चियन क्रूयडेर के मुताबिक कोरोना की तरह की बीमारियां जानवरों के प्राकृतिक निवास और रहन-सहन में इंसान के सीधे हस्तक्षेप का नतीजा है।
आरोग्य
सेहतमंद दुनिया चाहते हैं तो जंगली जानवरों से बनाएं सुरक्षित दूरी