हरियाणा की खट्टर सरकार ने शराब फैक्ट्रियों को चालू करने के आदेश जारी किए हैं। कोरोना के चलते लॉकडाउन के समाप्त होते ही होलसेल और रिटेल शॉप खोलने की बात कही गई है। प्रदेश के एक्साइज विभाग की ओर से ये आदेश जारी किए गए हैं।
बता दें, पूरे देश में इन दिनों कोरोना के प्रकोप को देखकर लॉकडाउन है। लॉकडाउन में लोगों के घरों से निकलने पर पाबंदी है। बाजार-हाट और दुकानें सब बंद हैं। इस बीच हरियाणा सरकार का यह आदेश फिलहाल सुर्खियों में बना हुआ है। कांग्रेस और स्वराज इंडिया जैसी पार्टियों ने खट्टर सरकार के इस आदेश का विरोध किया है।
स्वराज इंडिया के हरियाणा अध्यक्ष एडवोकेट राजीव गोदारा ने शराब फैक्ट्रियों को लॉकडाउन खत्म होते ही चालू करने को लेकर सरकार के आदेशों को शराब कंपनियों और शराब ठेका मालिकों के दबाव में लिया गया फैसला बताया है। उन्होंने सरकार के इस फैसले पर कई सवाल खड़े किए हैं। इन दोनों पार्टियों का कहना है कि ऐसा लगता है कि हरियाणा सरकार शराब कंपनियों और ठेका मालिकों के दबाव में है। एक्साइज विभाग उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पास है, इसी वजह से आदेश को लेकर उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।
रीजनल नार्थ
हरियाण की खटटर सरकार का आदेश, लाकडाउन के बाद चालू होगी शराब फैक्ट्रियों