दिल्ली पुलिस ने कोरोना वायरस हॉट स्पॉट में शामिल 30 से ज्यादा इलाकों में लोगों को डोर टू डोर जरूरी सामान की सप्लाई कर रही है। दिल्ली के बाराखंभा रोड थाने के इलाके के बंगाली मार्केट के सील होने के बाद पुलिस स्टाफ और सिविल डिफेंस के लोग घर-घर जाकर जरूरी सामान की सप्लाई कर रहे हैं। बाराखंभा रोड थाने के एसएचओ प्रहलाद सिंह अपने स्टाफ और सिविल डिफेंस के लोगों के साथ मिलकर ग्रॉसरी शॉप, मदर डेयरी पर जाकर लोगों के लिए दूध-दही, सब्जियां आदि खरीदकर करीब 325 घरों तक पैदल या फिर साइकिल से पहुंचा रहे हैं। इस इलाके में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे। जिसके बाद बंगाली मार्केट का बाबर रोड और पूरा रिहायशी इलाका सील कर दिया था।गौरतलब है कि सामान सप्लाई करने के दौरान पुलिस स्टाफ पूरी सावधानी बरत रहा है। डोर टू डोर सप्लाई करने वाले लोगों ने पीपीई किट पहनी हुई है। इसके अलावा सैनिटाइजर और बॉडी चेकअप मशीन भी लगातर इस्तेमाल की जा रही है।
रीजनल नार्थ
इलाका सील करने के बाद पुलिस डोर-टू-डोर कर रही जरूरी सामान की सप्लाई