YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

ऑटोमोबाइल कंपनियां डेवलप कर रही ऑनलाइन पोर्टल -कोरोना वायरस इफेक्ट, ऑनलाइन कार बिक्री पर जोर

ऑटोमोबाइल कंपनियां डेवलप कर रही ऑनलाइन पोर्टल -कोरोना वायरस इफेक्ट, ऑनलाइन कार बिक्री पर जोर

नई दिल्ली  कई ऑटोमोबाइल कंपनियां सेल्स बढ़ाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल डिवेलप कर रही हैं। इन कंपनियों में ह्यूंदै मोटर इंडिया, एमजी मोटर और मर्सेडीज बेंज शामिल हैं। कंपनियों को लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी शोरूम में कस्टमर्स के जल्द नहीं लौटने का अनुमान है। यही वजह है कि ह्यूंदै अपने वन-स्टेप डिजिटल सेल्स प्लैटफॉर्म ‘क्लिक टु बाय’ को देशभर में लॉन्च कर चुकी है। एमजी मोटर इंडिया का ऑनलाइन सेल्स चैनल इस महीने के अंत तक शुरू हो जाएगा। लग्जरी कार कंपनी मर्सेडीज बेंज अभी तक प्री-ओन्ड वीइकल्स को ऑनलाइन बेचती थी, लेकिन अब यह इस प्लैटफॉर्म पर नए वीइकल को भी पेश करेगी। 2025 तक कुल वीइकल सेल्स का लगभग एक-चौथाई ऑनलाइन से मिलने की उम्मीद है। युवा कस्टमर्स वीइकल खरीदने का फैसला करने से पहले उसके बारे में ऑनलाइन जानकारी हासिल करते हैं। कोरोना वायरस के डर और इससे जुड़े सतर्कता के उपायों के कारण बहुत केसेकस्टमर्स अब वीइकल खरीदने का अपना तरीका बदल सकते हैं। एमजी मोटर इंडिया के प्रेजिडेंट राजीव छाबा ने ईटी को बताया, ‘हमने ऑनलाइन सेल्स प्लैटफॉर्म लॉन्च करने पर विचार किया था, लेकिन कोरोना वायरस के फैलने और लॉकडाउन के कारण हम इसे जल्द शुरू कर सकते हैं। हमें लगता है कि अब बड़ी संख्या में कस्टमर्स ऑनलाइन खरीदारी करना पसंद करेंगे।’ कंपनी के सेल्स पोर्टल पर वीइकल्स के बारे में जानकारी के अलावा बुकिंग करने और फाइनैंसिंग की सुविधा भी होगी। ह्यूंदै मोटर इंडिया का कहना है कि कस्टमर्स अब ऑटोमोबाइल जैसे प्रॉडक्ट्स को भी ऑनलाइन खरीद रहे हैं। कंपनी अपनी कारों की बिक्री में सुविधा के लिए क्लिक टु बाय पोर्टल का विकल्प दे रही है। कंपनी के एग्जिक्युटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग ऐंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने बताया, ‘मारुति सुजुकी को मिलने वाली कुल इनक्वॉयरी में डिजिटल इन्क्वॉयरी की हिस्सेदारी 20 पर्सेंट की है। हमें डिजिटल इनक्वॉयरी की संख्या अब और बढ़ने की उम्मीद है।’ कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर एसएस किम ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वर्तमान स्थिति में कस्टमर्स के लिए यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है।’ देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी को भी ऑनलाइन बुकिंग्स में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
 

Related Posts