YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

लॉकडाउन के दौरान डीडी नेशनल बना नं.1 चैनल

लॉकडाउन के दौरान डीडी नेशनल बना नं.1 चैनल

मुंबई । कोरोना वायरस की वजह से चल रहे लॉकडाउन के दौरान टीवी चैनल डीडी नेशनल चैनल नंबर 1 चैनल बन गया है। दरअसल, दूरदर्शन ने हाल ही में कई मशहूर टीवी शोज दोबारा रिलीज किए। इन दोनों टीवी शो को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त क्रेज देखने को मिला था। इन शोज के जरिए लोगों को पुराना दौर याद आ गया। दर्शकों को ये सरप्राइज बहुत पसंद आया, यही कारण है कि दूरदर्शन ने हाल ही में बड़ा इतिहास रच दिया है। दरअसल, ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल यानी 'बार्क' ने 28 मार्च से 3 अप्रैल तक 13वें हफ़्ते में सबसे ज्यादा देखे गए टीवी चैनल्स की रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक डीडी नेशनल को इस 28 मार्च से 3 अप्रैल तक 1.5 मिलियन से अधिक इम्प्रेशंस मिले हैं। ये इम्प्रेशंस सभी जॉनर के चैनल्स से काफी ज्यादा है। इसके साथ ही टॉप 10 में आये दूसरे स्थान पर 1.3 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ 'सन टीवी' है, तीसरे पर 1.1 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ 'दंगल' चैनल रहा। चौथे स्थान पर 'सोनी सब', पांचवें पर 'सोनी मिक्स', छठवें पर 'बिग मैजिक', सातवें पर 'ज़ी सिनेमा', आठवें पर 'स्टार गोल्ड', नौंवें पर 'निक' और दसवें स्थान पर 'ईटीवी तेलुगु' रहा। वहीं बात करें डीडी नेशनल की तो इस चैनल को सबसे ज्यादा इंप्रेशन मिलने के कारण 'रामायण' और 'महाभरत' जैसे शोज को मिल रहा है।
 

Related Posts