
1 जून 2020 से काम करना बंद कर देगा। कंपनी इस वॉइस असिस्टेंट को लेटेस्ट बिक्स्बी के काफी पहले से ही ऑफर कर रही है। हालांकि, एस-वॉइस" में बिक्स्बी जैसे फीचर नहीं है और काफी समय पहले ही यूजर्स ने इसका इस्तेमाल बंद कर दिया है। एस वॉइस में बिक्स्बी या गूगल असिस्टेंट के जैसे यूजर से बात करने की काबिलियत नहीं है। हालांकि, इसके बावजूद यह वॉइस कमांड दिए जाने पर कई टास्क को बखूबी पूरा करता है। इसमें कमांड देने के लिए पहले एप को लांच करना पड़ता था। यह कमांड मिलने पर नैविगेशन एप को ओपन करता था और यूजर के बताए गए लोकेशन पर जाने डायरेक्शन बताता था। इसके साथ ही यह यूजर को टाइम बताता है और दिए गए कमांड को इंटरनेट पर सर्च भी कर सकता है। दरअसल एस-वॉइस का बंद किया जाना उसी वक्त तय हो गया था जह कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी एस8 के साथ बिक्स्बी को लांच किया। यह "एस-वॉइस" से काफी बेहतर वॉइस असिस्टेंट है। कई लोगों का यह भी मानना है कि बिक्स्बी फीचर्स और टेक्नॉलाजी के मामले में एपल सीरी और गूगल असिस्टेंट से पीछे है। हालांकि, इस बारे में अलग-अलग यूजर्स की अलग-अलग राय है।