दोनों दुकानदार अपने ग्राहकों को बिना सावधानी बरते ही सामान दे रहे थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ सरकारी आदेश का उल्लंघन करने का केस दर्ज कर लिया है। इन मामलों की जांच की जा रही है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, फर्श बाजार में शनिवार दोपहर पुलिस की टीम इलाके में गश्त कर रही थी। इस दौरान फर्श बाजार के केसरी मोहल्ले में एक राशन की दुकान खुली हुई थी। दुकानदार सुमित सैनी बिना मास्क और ग्लव्स पहने ही ग्राहकों को सामान दे रहा था। दिल्ली पुलिस ने उससे इसका कारण पूछा तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं, गांधी नगर में शनिवार शाम करीब 5:30 बजे पुलिस की टीम गश्त कर रही थी। इस दौरान गांधी नगर की गली नंबर-4 में एक दुकान खुली हुई थी। पुलिस ने दुकानदार विपिन चौधरी से मास्क और ग्लव्स नहीं पहनने का कारण पूछा तो वह भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। इस बारे में पुलिस दुकानदार से पूछताछ कर रही है।
रीजनल नार्थ
दिल्ली पुलिस ने शाहदरा में मास्क और ग्लव्स नहीं पहनने वाले राशन के दो दुकानदारों पर कार्रवाई की है।