YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ ईस्ट

नगालैंड के पहले कोरोना मरीज को  गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया

नगालैंड के पहले कोरोना मरीज को  गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया

गुवाहाटी कोरोना वायरस दुनिया के हर हिस्से में पैर पसार रहा है। भारत में अबतक 8400 से ज्यादा लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। उधर, नगालैंड भी इस वायरस से अछूता नहीं रहा है। नगालैंड में कोरोना वायरस से संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। कोरोना संक्रमित व्यक्ति का असम के गुवाहाटी स्थित मेडिकल कॉलेज में उपचार किया जा रहा है। असम के मंत्री डॉ। हेमंत बिस्वा शर्मा ने अपने ऑफिशल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि दीमापुर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज आया। यहां से गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के लिए रिफर किया गया। यहां पर उसका टेस्ट होने पर वह पॉजिटिव निकला।
असम में 29 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। बीती 10 अप्रैल को यहां कोरोना संक्रमण की वजह से एक शख्स की मौत हो गई थी। वहीं, अरुणाचल और नगालैंड में अबतक एक-एक मामला सामने आया है। उधर, मणिपुर और त्रिपुरा में कोरोना के दो-दो मामले आए हैं।
 

Related Posts