YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

कोरोना पॉजिटिव निकला दिल्ली एम्स में तैनात एएसआई, 22 पुलिसकर्मी क्वारेंटाइन किए गए

कोरोना पॉजिटिव निकला दिल्ली एम्स में तैनात एएसआई, 22 पुलिसकर्मी क्वारेंटाइन किए गए

दिल्ली में कोरोना वॉरियर्स भी कोरोना के शिकार बन रहे हैं। एम्स में तैनात एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वह सफदरजंग पुलिस स्टेशन में तैनात था। फिलहाल, उसके परिवार और उसके संपर्क में आए 22 पुलिस कर्मियों को क्वारेंटाइन कर दिया गया है। अब तक दिल्ली पुलिस के तीन जवान कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं।
भारत में कोरोना वायरस तेजी से अपना पैर पसार रहा है। हर गुजरते दिन के साथ मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में 705 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 9152 हो गई है, जबकि अबतक कुल 308 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 35 लोगों की मौत बीते 24 घंटे में हुई है।
दिल्ली की बात करें तो बीते 24 घंटे में यहां 85 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1154 हो गई है, जबकि यहां अबतक कुल 24 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 5 लोगों की मौत बीते 24 घंटे में हुई है। इस वजह से सीलिंग भी बढ़ा दी गई है।
दिल्ली में हॉट स्पॉट की संख्या रविवार को 33 से बढ़ाकर 43 कर दी गई। अब मदनपुर खादर, अबुल फजल एनक्लेव, ईस्ट ऑफ कैलाश, खड्डा कॉलोनी, जैतपुर एक्सटेंशन, बंगाली कॉलोनी महावीर एनक्लेव, शेरा मोहल्ला गढ़ी को भी सील कर दिया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिलशाद गार्डन इलाके में किया गया ऑपरेशन शील्ड का प्रयोग कामयाब रहा और अब जिस इलाके में भी नए मरीज मिलेंगे, उसे सील किया जाएगा। इसके साथ ही राजधानी में बड़े पैमाने पर सैनिटाइजेशन का काम भी होगा।
 

Related Posts