देशभर में कोरोना को लेकर लॉक डाउन लागू है, वही लगातार ठगी के मामले सामने आ रहे हैं जो सरकार के प्रयासों को बार-बार चुनौती दे रहे हैं। दिल्ली के खाद्य मंत्री इमरान हुसैन ने ऐसे ही एक फर्जी बेवसाइट के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठने वाली एक बेवसाइट मालिकों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन का फायदा उठाकर डिजिटल राशन कार्ड के लिए पंजीकरण करने और राशन कार्ड बनाने के एवज में 407 रुपये शुल्क के रूप में जमा वसूल रहे हैं। दरअसल, दिल्ली सरकार कोविड-19 लॉकडाउन अवधि के दौरान राहत अभियान चला रही है, जहां न केवल राशन कार्ड धारक, बल्कि जिनके पास राशन सिर्फ नहीं है, उन सभी गरीब और जरूरतमंद लोगों को भी मुफ्त में राशन प्रदान किया जा रहा है। लेकिन ऐसे समय में जनता के साथ फर्जीवाड़ा और सरकार के साथ धोखाधड़ी करके कुछ लोग कानून का उल्लंघन करते हुए मानवता को भी शर्मसार कर रहे हैं।
खाद्य मंत्री इमरान हुसैन ने दोषी व्यक्तियों व फर्जीवाड़ा करने वालों को तुरंत एफआईआर कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) ने इस मामले की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी हैं। उन्हें इस प्रकार के गंभीर अपराध में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिसके बाद दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और आईटी अधिनियम की धारा 66 डी के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है और मामले की जांच शुरू की है।
रीजनल नार्थ
लॉकडाउन में ठगी का धंधा जोरों पर