YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

बीएमडब्ल्यू 530 आईएम स्पोर्ट भारत में हुई लॉन्च - कार की कीमत 59.20 लाख

बीएमडब्ल्यू 530 आईएम स्पोर्ट भारत में हुई लॉन्च  - कार की कीमत 59.20 लाख

लग्जरी कार  बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू  ने भारत में नई सेडॉन कार 530आईएम स्पोर्ट  लॉन्च कर दी। बीएमडब्ल्यू 530 आईएम स्पोर्ट की एक्स रूम कीमत 59.20 लाख रुपये है। बता दें ‎कि यह नई कार बीएस-6 के  मानकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इसे कंपनी के चेन्नई स्थित प्लांट में तैयार ‎किया गया है। बीएमडब्ल्यू 530आईएम स्पोर्ट कार वाइट, ब्लैक, ब्लू और मेटेलिक कलर में अवेलेबल है। बीएमडब्ल्यू की इस नई कार में स्पीर्टी फ्रंट व ‎रियर बंपर और किडनी ग्रिल और फॉग लैम्प हाउसिंग पर दिया गया ग्लॉस ब्लैक फिनिश कार के लुक को और भी शानदार बनाता है। एम स्पोर्ट पैकेज कार के स्पोर्टी लुक को और बढ़ाता है। इस  सेडॉन में 18-इंच एम अलॉय वील्ज, एम स्पोर्ट ब्रेक्स और कार की साइड में एम लोगो दिए गए हैं। वहीं अगर इंटीरियर की बात की जाये, तो इसमें लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ स्पोर्ट्स सीट, एम लेदर स्टीरियरिंग वील और ऐम्बिएंट लाइटिंग पैकेज दिया गया है। इसमें ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 12.3-इंच मल्टी-फंक्शनल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, 360-डिग्री कैमरा के साथ पार्क असिस्ट, रिमोट कंट्रोल पार्किंग और बीएमडब्ल्यू डिस्प्ले-की जैसे फीचर्स से लैस  है। बीएमडब्ल्यू 530आईएम स्पोर्ट  में 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो बीएस 6 मानकों के अनुकूल है। यह इंजन 5,200 आरपीएम पर 252एचपी  का पावर और 1,450-4,800आरपीएम पर 350एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी का दावा है कि यह कर मात्र 6.2 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। इस लग्जरी कार में पांच ड्राइविंग मोड- कम्फर्ट,ईको प्रो, स्पोर्ट, स्पोर्ट प्लस और अडा‎प्टिव दिए गए हैं।  वहीं अगर सेफ्टी मेजर्स की बात करें, तो बीएमडब्ल्यू ने इसमें 8-एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, कॉर्निंग ब्रेक कंट्रोल, डाइनैमिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, डाइनैमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, साइड इम्पैक्ट प्रोटेक्शन, आईसो‎फिक्स,  चाइल्ड सीट माउंट्स और सभी पांचों पैसेंजर के लिए 3 पॉइंट सीट बेल्ट दिए हैं।

Related Posts