कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र के मुंबई में सोमवार को कोरोना के 150 नए मामले सामने आए और 9 लोगों की मौत हो गई। ये आंकड़े बीएमसी की तरफ से जारी किए गए हैं। महाराष्ट्र में कोरोनावायरस से पीड़ित लोगों की संख्या 2314 हो गई है। यहां पर आज 316 नए मामले सामने आए। इनमें से 217 ठीक हो गए हैं और 150 की मौत हो चुकी है। इस प्रकार महाराष्ट्र में सक्रिय केस 1697 हैं।
ज्ञात रहे कि कोरोनावायरस को लेकर देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है। हालांकि इसके बढ़ने की भी उम्मीद है। कई राज्यों ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है।
रीजनल वेस्ट
मुंबई में कोरोना के 150 नए मामले सामने आए, 9 लोगों की मौत