YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

निगम आयुक्त विजय दत्ता ने एम्स, हमीदिया अस्पताल व पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध  कराए मेडिकल इन्पेक्शन यूनिट ”चरक“ 

निगम आयुक्त विजय दत्ता ने एम्स, हमीदिया अस्पताल व पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध  कराए मेडिकल इन्पेक्शन यूनिट ”चरक“ 

भोपाल । रेल्वे कोच वर्कशॉप सी.आर.डब्ल्यू.एस. निशातपुरा के वरिष्ठ इंजीनियरों द्वारा डिजाइन किए मोबाइल मेडिकल इंस्पेक्शन यूनिट बूथ ”चरक“ के 04 यूनिट को नगर निगम आयुक्त विजय दत्ता के माध्यम से भोपाल के डॉक्टर्स की सुरक्षा हेतु 03 विभिन्न अस्पतालों में प्रदाय की गई। एक यूनिट एम्स अस्पताल में एवं दो हमीदिया अस्पताल गांधी मेडिकल कॉलेज जबकि एक यूनिट पुलिस हेड क्वार्टर को प्रदाय की गई।  
अस्पतालों को कोविड-19 नियंत्रण ठीम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह मेडिकल बूथ भोपाल के विभिन्न अस्पतालों को प्रदाय किए गए। मेडिकल बूथ को चिकित्सकों को संक्रमण से सुरक्षित रखने हेतु सर्वसुविधा के साथ डिजाइन किया गया है। चरक के माध्यम से डॉक्टर एवं सैंपल कलेक्शन स्टॉफ संभावित मरीजों के संपर्क में आए बिना सुरक्षित रहते हुए इंस्पेक्शन एवं टेस्टिंग कर सकेंगे। सी.आर.डब्ल्यू.एस. के मुख्य प्रबंधक मनीष अग्रवाल, वरिष्ठ अभियंता सुनील टेलर एवं कुमार आशीष के मार्गदर्शन में इसका निर्माण हुआ है। संपूर्ण रूप से वायरल बैरियर्स का ध्यान रखते हुए मानकों के अनुरूप इसको डिजाइन किया गया है जो कि कोविड-19 के संक्रमण को फैलाने से रोकने में काफी कारगर साबित होगा।  
 

Related Posts