YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

मेडिकल कॉलेज में कोरोना सैंपल जांच के लिए शीघ्र स्थापित होगी लेब

मेडिकल कॉलेज में कोरोना सैंपल जांच के लिए शीघ्र स्थापित होगी लेब

रतलाम । कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान सोमवार शाम शासकीय मेडिकल कॉलेज पहुंची पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी भी मौजूद थे। मेडिकल कॉलेज में कोरोना सैंपल की जांच के लिए लैब स्थापित करने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। आगामी 18 अप्रैल को साइंटिस्ट तथा लैब टेक्नीशियन आदि के इंटरव्यू लिए जाएंगे आवश्यक मशीनरी के आर्डर भी कर दिए गए हैं।
कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज डीन डॉ संजय दीक्षित तथा अन्य डॉक्टर्स के साथ बैठक मैं  लैब स्थापना के संबंध में समस्त आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता पर चर्चा की इस संबंध में कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए।
सैंपल टेस्ट के लिए भोपाल से प्रमुख मशीन पीसीआर प्राप्त होते ही टेस्टिंग कार्य आरंभ होने की स्थिति में आ जाएगा इसकी तैयारी कॉलेज में कर ली गई है। मशीनों के साथ अन्य सामग्री के आर्डर भी कर दिए गए हैं। इसके अलावा 20 बेड आईसीयू एवं 200 बेड हाई डिफिशिएंसी यूनिट बनाने के लिए भी कार्रवाई की जा रही है।
 

Related Posts