भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा चुनाव तैयारी को लेकर बृन्दावन धाम में दोपहर 3 बजे दिनांक 31 मार्च 2019 को जिला बैठक का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में प्रदेश के पूर्व मंत्री डाॅ.नरोत्तम मिश्रा, भिण्ड-दतिया लोकसभा प्रभारी वेदप्रकाश शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र बुधौलिया, भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती संध्या राय, भाजपा संगठन जिला प्रभारी वीरेन्द्र राणा, लोकसभा सह प्रभारी मानवेन्द्र परिहार उपस्थित रहेंगे। जिला महामंत्री विपिन गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में जिले के सभी भाजपा के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकर्ता, पूर्व विधायक, सभी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, भाजपा जिला पदाधिकारी, जिला एवं मण्डल प्रकोष्ठ एवं सभी मोर्चा के अध्यक्ष उनके पदाधिकारी, भाजपा के सभी जनप्रतिनिधि एवं पार्षद बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।