दिल्ली के लाहौरी गेट इलाके में रविवार रात बेवजह घूमने से रोकने पर एक युवक ने पुलिसकर्मी पर थूक दिया हालांकि, पुलिसकर्मी बच गया। इसके बाद आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि रविवार रात करीब दस बजे कल्लू भगत पिकेट पर हेडकांस्टेबल सुभाष और अन्य पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात थे। इसी दौरान एक युवक बिना मास्क लगाए घूमता हुआ पिकेट के पास से गुजरा। हेडकांस्टेबल ने उस युवक को बेवजह घूमने और मास्क न पहनने के लिए टोका। इससे नाराज होकर युवक ने पुलिसकर्मी की तरफ थूक दिया। इस पर अन्य पुलिसकर्मियों ने युवक को पकड़ लिया। आरोपी की पहचान शाहबाज अंसारी के तौर पर हुई है। लाहौरी गेट थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह भोजन के बाद इलाके में टहलने के लिए निकला था। इसी बीच पुलिस ने उसे दबोच लिया गया है।
रीजनल नार्थ
बेवजह घूमने से रोका तो पुलिसकर्मी पर थूका