YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 4 नए हॉटस्पॉट के साथ दिल्ली में अब तक 47 इलाके पूरी तरह बंद

 4 नए हॉटस्पॉट के साथ दिल्ली में अब तक 47 इलाके पूरी तरह बंद


 दिल्ली में कोरोना संक्रमित इलाकों की संख्या बढ़ती जा रही है। दिल्ली सरकार ने 4 नए इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया। इसके साथ अब यह संख्या 47 पर पहुंच गई है। इससे पहले रविवार को दिल्ली सरकार की ओर से आठ नए हॉट स्पॉट घोषित किया गया था। सरकार ने इन सभी इलाकों को सील कर दिया है और लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गई है। अब इन इलाकों में ना तो कोई बाहर का जा सकेगा, ना ही कोई अंदर से बाहर आ सकेगा। आज सील किए गए इलाकों में तीन पश्चिमी दिल्ली के हैं और एक इलाका सेंट्रल दिल्ली का है। हॉटस्पॉट घोषित किए गए सभी इलाके में कोरोना का कोई न कोई मामला सामने आया है। कोरोना के मामले पॉजिटिव आने के बाद सरकार ने उन घरों के आसपास के इलाकों को सील कर दिया है। जिससे कोरोना का संक्रमण आगे ना बढ़े। साथ ही आसपास के लोगों का पता करके उनकी स्क्रीनिंग कर उन्हें क्वारंटाइन में भेजा जाएगा। सरकार इन इलाकों को सेनेटाइज भी कराएगी।
-  ये जगह है सील
- बालाजी अपार्टमेंट, संतरनगर, बुराड़ी, दिल्ली- 110084
- ए-1बी/75ए, कृष्णा अपार्टमेंट पश्चिम विहार के आसपास के इलाके, दिल्ली- 110063
- ए- 280 जेजे कॉलोनी, मादीपुर के आसपास के इलाके दिल्ली- 110063
- 36/4 ईस्ट पटेल नगर के आसपास के इलाके, दिल्ली- 110008

- रविवार को सील किए गए इलाके 
- गली नंबर 5 और 5ए एच-2 ब्लॉक बंगाली कॉलोनी महावीर एनक्लेव
- खड्डा कॉलोनी मकान नंबर 1144 से 1134 व 618 से 623 जैतपुर एक्सटेंशन 
- 811 से 829 और 842 से 835 खड्डा कॉलोनी जैतपुर एक्सटेंशन पार्ट दो 
- गली नंबर-16 कच्ची कॉलोनी व मेबेला कॉलोनी मदनपुर खादर
- मकान नंबर 97 से 107 और 120 से 127 कैलाश हिल्स, ईस्ट ऑफ कैलाश
- ई-ब्लॉक, ईस्ट ऑफ कैलाश 
- ए-30 के आस-पास का इलाका मान सरोवर गार्डन पश्चिमी जिला
- मकान नंबर 53 से 55 और 25 शेरा मोहल्ला गढ़ी ईस्ट ऑफ कैलाश

Related Posts