YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

आरोग्य

लौंग को तुलसी के साथ खाने से चली जाएगी खांसी 

लौंग को तुलसी के साथ खाने से चली जाएगी खांसी 

खांसी-जुकाम से निजात पाने के लिये लौंग को भूनकर तुलसी के पत्तों के साथ खाना चाहिए। इससे सभी प्रकार की खांसी से लाभ होता है। इसके अलावा हल्दी के टुकडे को घी में सेंककर रात को सोते समय मुंह में रखने से खांसी और कफ में फायदा होता है। इसी तरह दो ग्राम कालीमिर्च पाउडर व डेढ ग्राम मिश्री का चूर्ण मिलाकर दिन में तीन-चार एक-एक ग्राम की मात्रा में शहद के साथ चाटने से भी लाभ होता है। गला साफ ना होना या किसी तरह का इन्फेक्शन होना खांसी होने के प्रमुख कारणों में से है और हल्दी मिले दूध पीने से गला साफ हो जाता है। हल्दी वाला दूध पीने से गले में जो इन्फेक्शन पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करने में कारगर होता है।
 

Related Posts