नई दिल्ली । दिल्ली में बिजली आपूर्ति करने वाली प्रमुख कंपनी टाटा पावर डीडीएल की ओर से अपने उपभोक्ताओं के लिए ई-बिल सेवा व्हाट्सएप पर शुरू की है। दिल्ली में टाटा पावर के 70 लाख उपभोक्ता हैं। कंपनी की ओर से एक व्हाट्सएप नंबर 7303482071 जारी किया गया है। इस पर रजिस्टर्ड नंबर से मिस कॉल पर उपभोक्ता अपना सीए नंबर पंजीकृत करा सकता है। सीए नंबर उपभोक्ताओं के बिजली बिल पर लिखा होता है। एक बार मिस कॉल करने के बाद उपभोक्ताओं का सीए नंबर पंजीकृत होगा। जिसके बाद दूसरी बार मिस कॉल करने पर संबंधित सीए नंबर का बिजली का बिल व्हाट्सएप पर जारी कर दिया जाएगा। यदि उपभोक्ता ने मोबाइल नंबर को अभी तक टाटा पावर-डीडीएल के साथ पंजीकृत नहीं करवाया है या मौजूदा पंजीकृत मोबाइल नंबर में किसी बदलाव के कारण उसे अपडेट करवाने की जरूरत है तो केवल कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर 19124 पर फोन करके इन्हें करवाया जा सकता है।
रीजनल नार्थ
कॉल करते ही व्हाट्सएप पर मिलेगा बिजली बिल