मध्यप्रदेश पुलिस के उप निरीक्षकों के 91 वे बैच का संयुक्त दीक्षांत परेड समारोह 30 मार्च को आयोजित होगा। इस दिन यह समारोह पुलिस महानिदेशक विजय कुमार सिंह के मुख्य आतिथ्य में प्रात: 9 बजे भौंरी स्थित मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी के परेड मैदान में आयोजित होगा। संयुक्त दीक्षांत परेड में मध्य-प्रदेश पुलिस अकादमी भोपाल, आरएपीटीसी इंदौर एवं जेएनपीए सागर के प्रशिक्षु उपनिरीक्षक भाग लेंगे।