सोशल मीडया साइट फेसबुक में एक नया फीचर आया है। इस फीचर के तहत फोटो लाइक करने का अनुभव बदल सकता है। फोटो को लॉग प्रेस करके लाइक कर सकते हैं। रिएक्शन दे सकते हैं। इसके पहले तक लाइक बटन का यूज करना होता था। हालांकि अब भी आप फोटो लाइक करने के लिए लाइक बटन यूज कर सकते हैं, लेकिन ये फीचर एडिशनल रहेगा। इंस्टाग्राम भी फेसबुक की ही सर्विस है और इसमें फोटोज को डबल टैप करके लाइक करने का फीचर है और ऐसा लगता है इंस्टाग्राम से ही प्रभावित हो कर कंपनी ने फेसबुक में ये फीचर देने का फैसला किया है। हाल के दिनों में फेसबुक के कई फीचर इंस्टा में दिए गए हैं, और उसी तरह इंस्टा के कुछ फीचर्स फेसबुक में दिए गए हैं। फेसबुक का ये प्रेस एंड होल्ड फीचर फिलहाल टेस्टिंग फेज में है और ये सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं हुआ है। इस कंपनी लिमिटेड यूजर्स को देकर टेस्ट कर रही है। आने वाले समय में इस आम यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है। कई बार टेस्टिंग के बाद कोई फीचर कंपनी वापस ले लेती है तो ये भी मुमकिन है, कि ये फीचर आम यूजर्स के लिए कभी न आए।