दिल्ली के शाहदरा के जीटीबी एंक्लेव थाने की पुलिस ने कार के अंदर सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंसिंग) का ख्याल नहीं रखने वाले एक चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। कार के अंदर चालक समेत पांच लोग बैठ थे। दिल्ली पुलिस ने चालक पर सरकारी आदेश का उल्लंघन करने का केस दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, जीटीबी अस्पताल के गेट नंबर 12 के सामने शनिवार रात पुलिस बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान नंद नगरी की तरफ से एक कार आती दिखाई दी। दिल्ली पुलिस ने कार रुकवाई तो उसके अंदर चालक समेत पांच लोग सवार थे। सभी एक दूसरे से सटकर बैठे थे। इससे कोरोना संक्रमण का खतरा था। कार रुकते ही कार में सवार चारों लोग वहां से उतरकर चले गए। पुलिस ने चालक सन्नी से कार के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखने का कारण पूछा तो वह जवाब नहीं दे सका। चालक के खिलाफ जीटीबी एंक्लेव में केस दर्ज किया गया। सन्नी जगतपुरी एक्सटेंशन के गली नंबर-2 का रहने वाला है।
रीजनल नार्थ
कार में दूरी बना कर नहीं बैठने पर एफआईआर दर्ज