YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

1 दिन में दिल्ली में कोरोना के 356 मरीज, निजामुद्दीन मरकज से 325  

1 दिन में दिल्ली में कोरोना के 356 मरीज, निजामुद्दीन मरकज से 325  

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में सबसे बड़ा उछाल देखने को मिला है। पिछले 24 घंटे में 356 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। राजधानी दिल्ली में 1 दिन में सबसे ज्यादा संक्रमित पाए गए हैं। दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, 356 नए मामलों के साथ अब राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1510 हो गई है। बीते 24 घंटे में पॉजिटिव पाए गए 356 लोगों में से 325 का संबंध निजामुद्दीन मरकज से है। वहीं कुल 1510 मामलों की बात करें तो इसमें 1071 मामले तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं। बीते 24 घंटे में चार लोगों की कोरोना से मौत हुई है। इसके साथ ही अबतक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है। वहीं 30 लोग कोविड-19 से ठीक भी हुए हैं। हेल्थ 1510 में से 377 मामलों की या तो ट्रेवल हिस्ट्री रही है या वे किसी कोरोना पॉजिटिव मरीजे के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। वहीं 62 लोग इस बीमारी की चपेट में कैसे आए हैं, इसकी अभी जांच चल रही है। दिल्ली सरकार का कहना है कि दिल्ली में अभी तक 15032 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हुई है। इसमें से 1510 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि 12283 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव रही है। फिलहाल 1008 सैंपल के रिजल्ट आने बाकी हैं। दिल्ली सरकार प्रति 10 लाख व्यक्ति 744 लोगों की कोरोना टेस्ट कर रही है।
- देश में 9352 पहुंची कोरोना मरीज की संख्या 
वहीं देश में विदेशी नागरिकों सहित कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या 13 अप्रैल को बढ़कर 9352 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल का कहना है कि देश में कोविड-19 संक्रमण के चलते 324 मौतें हुई हैं और वर्तमान में कुल 8048 व्यक्ति महामारी से संक्रमित हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 905 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 51 लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है और 141 लोग स्वस्थ हुए हैं। और अब तक कुल 980 (1 माइग्रेटेड) मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।
 

Related Posts