जी हॉं यहां बात बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के रिलेशन की हो रही है, जिसके चर्चे चारों ओर हो रहे हैं। आए दिन कोई न कोई नई खबर इनके रिलेशन को लेकर सामने आ जाती है। यह जोड़ी अक्सर पार्टियों और अन्य समारोहों में साथ-साथ नजर आते हैं। कभी उनकी शादी के चर्चे होने लगते हैं तो कभी अकेले कोई कहीं दिख जाता है या कैमरे में अकेले कैद कर कहा जाता है कि कहीं कुछ हुआ जरुर है जिस कारण जोड़ा साथ नहीं दिखा। शादी की खबरों को दोनों अफवाह बता चुके हैं, लेकिन तब भी कोई मानने को तैयार ही नहीं है। यहां आपको बतला दें कि ऐसा इसलिए है क्योंकि आलिया ने खुद भी रणबीर को लेकर कुछ बातें कही हैं, जिनसे बहुत से मतलब निकाले जा रहे हैं। एक साक्षात्कार के दौरान आलिया ने कहा कि रणबीर के साथ अपने रिश्ते को वो दोस्ती के रूप में देखना पसंद करती हैं। बकौल आलिया, 'यह रिश्ता नहीं बल्कि दोस्ती है। यह बात मैं पूरी ईमानदारी से कह रही हूं।' वाकई में रणबीर शानदार दोस्त हैं और किसी की नजर न लगे। आलिया कह रही हैं कि उनकी दोस्ती बेहद खूबसूरत है और ऐसे में उन्हें आभा होता है मानों वो अभी सितारों और बादलों पर चल रही हैं। दोनों ही अपनी-अपनी जिंदगी जी रहे हैं। इस संबंध में आलिया की मॉं सोनी राजदान का कहना है कि यह उनकी अपनी पर्सनल लाइफ है, वो जैसे चाहें जियें। वैसे आलिया जिसे डेट कर रही है या करेगी वह बेहद प्यारा लड़का होगा क्योंकि आलिया खुद भी बहुत अच्छी है। वैसे यह हकीकत है कि आलिया को पर्दे पर ही नहीं बल्कि आम जिंदगी में भी प्रशंसक बेहद प्यार करते हैं और उनकी बेहतरी की दुआ भी करते हैं। इसलिए दुआ की जाती है कि उन्हें किसी की नजर न लगे।
एंटरटेनमेंट
आलिया कह रही हैं कि उनके रिलेशन को किसी की नजर न लगे