बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस के तले बनी फिल्म 'नोटबुक' रिलीज होने के साथ ही दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। यह फिल्म जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल के लीड रोल वाली पहली फिल्म है। इस नई-नवेली जोड़ी के काम को सेलेब्स ने सराहा है। वैसे आपको बतला दें कि यह रोमांटिक ड्रामा बेस्ड फिल्म है, जिसमें इकबाल और बहल ने लीड रोल किया है। नोटबुक का निर्देशन नितिन कक्कड़ ने किया है, जिसमें उन्होंने इकबाल और बहल की फ्रेश पेयरिंग और कश्मीर के बैकड्राप को रोमांटिक स्टोरी में पिरोने की कोशिश की है। बहरहाल दर्शकों ने भी इस फिल्म को सराहा है। फिल्म देख कर थियेटर से बाहर निकले लोगों ने बहल और इकबाल के अभिनय की तारीफें की हैं। फिल्म समीक्षक कह रहे हैं कि कलाकारों में जबरदस्त कॉन्फिडेंट है, उन्हें अपने पर भरोसा भी है और काम करते हुए खुद पर कमांडिंग भी। गौरतलब है कि फिल्म में खूबसूरत कश्मीर की घाटी शूट की गई है। बहरहाल इकबाल और वहल अपनी पहली फिल्म के रिलीज होने के साथ ही छा गए हैं। दरअसल फिल्म को लेकर जिन फिल्मी कलाकारों ने कामेंट्स दिए हैं वो भी लाजवाब ही हैं।
एंटरटेनमेंट
पहली ही फिल्म में छा गए इकबाल और बहल