बिलासपुर । लॉक डाउन का मार हर वर्ग को पड़ रहा हैं, हर कोई इससे प्रभावित हैं। संकट के इस घड़ी में विभिन्न सामाजिक गैर सामाजिक शासन और प्रशासन के द्वारा यथासंभव लोगों की सहायता करने का प्रयास किया जा रहा है इसके बावजूद कुछ जगहों में जानकारी के अभाव में कमी रह जा रही हैं,विशेषकर कुछ स्वयंसेवी संगठन भी लॉक डाउन से प्रभावित हो गए हैं।
मंगला स्थित मदर टेरेसा आश्रम में भी लॉक डाउन की वजह से राशन और जरूरी सामानों को लेकर समस्या होने लगी,इसकी जानकारी जैसे ही खाद्य निरीक्षक शेख़ अब्दुल कादिर और अजय मौर्य को मिली उन्होंने आश्रम जाकर पूरी जानकारी ली। इसके बाद फ़ूड इंस्पेक्टर शेख अब्दुल कादिर द्वारा व्यक्तिगत तौर पर आश्रम में अपने कार्ड से एपीएल चावल साथ मे अन्य राशन खरीदकर व और किसी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए संस्था को खर्चे के लिए नकद राशि भी दी। खाद्य निरीक्षक अब्दुल कादिर का कहना है कि लॉक डाउन और कोरोना महामारी से निपटने के लिए हम सभी को यथासंभव प्रयास करना होगा, हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी हैं कि इस संकट में हम सब मिलकर एक दूसरे का सहयोग करें।
रीजनल वेस्ट
(बिलासपुर) खाद्य निरीक्षक ने व्यक्तिगत तौर पर की मदर टेरेसा आश्रम की मदद