दिल्ली पुलिस ने मुख्यालय में तैनात अपने सभी स्टाफ को कहा है कि वे किसी भी हालत में दिल्ली की सीमा को क्रास न करें। लॉकडाउन का 21वां दिन था, लेकिन देश में कोरोना के मरीजों की संख्या कम नहीं हो रही है। दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या भी 1500 को पार कर गई है। हालांकि इसमें 1000 से ज्यादा मामले तबलीगी जमात से जुड़े हैं। दिल्ली पुलिस के जवान और अधिकारी भी कोरोना के चपेट में आ रहे हैं। दिल्ली पुलिस के तीन स्टाफ कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। दिल्ली पुलिस के कई जवान उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में रहते हैं और काम करने के लिए दिल्ली आते हैं। इससे संक्रमण का खतरा बढ़ता है।
अब नए आदेश में दिल्ली पुलिस ने कहा कि दिल्ली मुख्यालय में कार्यरत सभी जवान और अधिकारी ड्यूटी खत्म होने के बाद दिल्ली की सीमा को नहीं छोड़ेंगे।संक्रमण रोकने के लिए दिल्ली पुलिस के बैरक को खाली कराया जा रहा है। इन बैरकों की बनावट ऐसी है कि यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना मुश्किल है। दिल्ली पुलिस के जवानों के रहने के लिए हॉस्टल और गेस्ट हाउस की व्यवस्था की जा रही है। दिल्ली पुलिस के 30 जवानों-अधिकारियों ने खुद को क्वारनटीन करने का फैसला किया है। दरअसल, जांच के दौरान ये बात सामने आई कि ये सभी जवान-ऑफिसर एक ऐसे पुलिसकर्मी के संपर्क में आए थे जो कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। जो पुलिस अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है वो एम्स में तैनात था।
रीजनल नार्थ
दिल्ली पुलिस के जवानों को आदेश, बॉर्डर से न जाएं बाहर