YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

अपनी पहचान छुपाकर वाराणसी में रह रही चीनी महिला

अपनी पहचान छुपाकर वाराणसी में रह रही चीनी महिला

 उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक चीनी महिला अपनी पहचान छुपाकर रह रही थी। बताया गया कि यह महिला लंका के साकेत नगर स्थित एक अपार्टमेंट में 22 मार्च से रह रही है। फिलहाल अब पुलिस महिला से पूछताछ और उसके कागजात की जांच कर रही है। साथ ही महिला को शिवपुर क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है। पुलिस को महिला ने बताया कि वह जनवरी में वाराणसी आई थी। वह तब दशाश्वमेध के एक होटल में रुकी हुई थी। इस बीच मार्च में कोरोनावायरस के चलते भारत में रहने-घूमने के नियम कड़े कर दिए गए। तभी उसे होटल खाली करने के लिए कहा गया। इसके बाद उसने गाइड की मदद से साकेत नगर के अपार्टमेंट में किराए पर एक फ्लैट लिया और वहां 22 मार्च से रहने लगी। महिला ने बताया कि बताया कि लॉकडाउन की घोषणा के कारण वह स्वदेश नहीं लौट पाई। इसी बीच उसके वीजा की अवधि समाप्त हो गई।
इस बीच पुलिस ने फ्लैट के मालिक संभव चतुवेर्दी से फोन पर बात की तो पता चला की एक गाइड ने चीनी महिला पर्यटक को मणिपुर की निवासी बताकर फ्लैट दिलवाया था। फ्लैट किराए पर लेते समय मकान मालिक को नहीं बताया गया था कि यह महिला चीन की है। अब महिला की कोरोनावायरस संबंधी जरूरी जांच कराई जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला के वीजा की अवधि समाप्त होने की जानकारी संबंधित से अधिकारियों को दे दी गई है।
 

Related Posts