YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

(वाराणसी) वाराणसी पुलिस ने बनाई अनोखी मुहर

(वाराणसी) वाराणसी पुलिस ने बनाई अनोखी मुहर

यूपी की वाराणसी पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के लिए नया तरीका अपनाया है। अब पुलिस कानूनी कार्रवाई के साथ ही ऐसे लोगों के हाथों पर बाकायदा एक मुहर भी लगाई जा रही है। इस मुहर को खासतौर पर बनवाया गया है, जिसमें लिखा है, 'मैं समाज का दुश्मन हूं।' इस गोल मुहर के बीच में लॉकडाउन उल्लंघन भी लिखा हुआ है। दरअसल वाराणसी  के सारनाथ थाना क्षेत्र की आशापुर पुलिस चौकी के पास चौराहे पर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जहां कुछ लोग बेवजह बाहर सड़कों पर निकल आये तो पुलिस ने उन्हें पकड़कर मुहर लगाई है। इस मामले में सारनाथ थाने के एसएचओ विजय बहादुर सिंह ने बताया कि सुबह छूट की मियाद 11 बजे के बाद खत्म होते ही बेमतलब घूमने वालों को पकड़कर समझाया जा रहा है और जागरूक भी किया जा रहा है। इसके अलावा उनकी हथेलियों पर मुहर भी मारी जा रही है ताकि उन्हें अपनी गलती का एहसास हो सके और जब वे अपने घर-परिवार और मोहल्लों में जाएं तो बाकि लोग भी मुहर देखकर सतर्क हो जाएं। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में अबतक 550 केस सामने आए हैं। उपचार के बाद 550 में से 47 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है।
 

Related Posts