उत्तर प्रदेश का अमेठी जिला प्रशासन लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के साथ हर जरूरी सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाने की कवायद में जुटा है। इसी क्रम में अमेठी जिला प्रशासन ने डाक विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर एक बेहतर पहल शुरू की है। इस पहल में माइक्रो एटीएम के जरिए लाभार्थियों के पैसे उनके घरों तक पहुंचाए जाएंगे। इसके लिए अमेठी में डीएम के निर्देश पर कर्मचारी लगातार लोगों को एक फोन कॉल के बाद उनके घरों तक सहायता राशि पहुंचाने में लगे हैं। जिलाधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि इस पहल से ना सिर्फ बैंकों में भीड़ कम होगी बल्कि बैंक आने में असमर्थ व्यक्तियों को भी इस पहल से काफी मदद मिलेगी। डाक विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। वहीं योजना और पहल का अच्छे से पालन हो रहा है या नहीं इसकी हक़ीक़त जानने के लिए जिलाधिकारी अरुण कुमार ने खुद अमेठी एसपी ख्याति गर्ग के साथ अमेठी तहसील क्षेत्र के गांव का निरीक्षण किया है। बता दें कि मंगलपुर को गांव में डीएम ने डाक विभाग के कर्मचारियों से ना सिर्फ बातचीत की बल्कि उन्हें इस पहल को सार्थक बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। योजना को लेकर अधिकारी और कर्मचारी इसकी बेहतर मॉनिटरिंग कर हर जरूरतमंद को सहायता राशि पहुंचाएं। वहीं पहल को लेकर जिलाधिकारी अरुण कुमार ने कहा कि पोस्टल डिपार्टमेंट के सहयोग से अमेठी के हर गांव तक माइक्रो एटीएम की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस सुविधा के जरिये पोस्टल डिपार्टमेंट के जितने भी अधिकृत कर्मचारी हैं या फिर उनके एजेंट हैं, वह गांव तक एक मशीन लेकर जा रहे हैं जिससे जरूरतमंद लोगों को उनकी आर्थिक राशि उन्हें उनके घर पर मुहैया कराई जा रही है।
रीजनल नार्थ
(अमेठी) डाक विभाग माइक्रो एटीएम के जरिये पहुंचाएगा पैसा