YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

(सिडनी) दलाई लामा से मुलाकात को सबसे खास क्षण मानते हैं हेडन

(सिडनी) दलाई लामा से मुलाकात को सबसे खास क्षण मानते हैं हेडन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से हुई मुलाकात को अपनी जिंदगी का सबसे खास क्षण मानते हैं। चेन्नै सुपरकिंग्स (सीएसके) के इस बल्लेबाज हेडन ने साल 2010 में धर्मशाला में दलाई लामा से भेंट की थी। हेडन ने कहा, '2010 में मुझे दलाई लामा से मिलने का मौका मिला था। यह मेरी जिंदगी का सबसे शानदार क्षण था। मुझे ऐसे व्यक्ति से मिलने का अवसर मिला, जो बेहद खास थे। मुझे अभी भी याद है कि उस मैच में हमें 190 रन की जरूरत थी और हम दबाव में थे।'
उन्होंने कहा, 'इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर उतरे और उन्होंने केवल 27 गेंदों पर ही 54 रनों की पारी खेली। सुरेश रैना ने भी 46 रनों का योगदान दिया। दोनों ने 150 से ज्यादा के औसत से रन बनाए और हम फाइनल में पहुंच गए।' इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने आईपीएल में दूसरे सबसे यादगार समय को याद करते हुए कहा, 'मेरी दूसरी यादें 2010 के फाइनल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ की है। मेरा यादगार समय वह है जब एलबी मोर्कल ने कायरन पोलार्ड को आउट कर दिया था। धोनी ने मुझे मिडऑफ पर लगाया और मैंने पोलार्ड का कैच लेकर उसे पेवेलियन भेजा। पोलार्ड के आउट होने के बाद हम चैंपियन बनकर सामने आए।' 
 

Related Posts