लोकसभा चुनाव के चलते बॉलीवुड में भी राजनीतिक हलचल देखने को मिल रही है। एक तरफ जहां अनेक सेलेब्स सक्रिय राजनीति में एंट्री कर चुके हैं तो वहीं कुछ बाहर रहते हुए महज प्रचार करने का काम करते देखे जा रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड की धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित को लेकर भी खबरें आ रहीं थीं कि वो भी भाजपा ज्वाइन करेंगे और पुणे से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। इस तरह की खबरों को खुद माधुरी ने अफवाह करार दिया है और कहा है कि वो राजनीतिक पार्टी के लिए चुनाव नहीं लड़ रही हैं। आपको बतला दें कि लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर जबरदस्त माहौल बना हुआ है, इसके चलते उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस में शामिल हो चुकी हैं। वहीं जया प्रदा भाजपा में जा चुकी हैं और वो रामपुर लोकसभा सीट से सपा नेता आजम खान के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं। इस बीच भले ही माधुरी ने चुनाव लड़ने या राजनीति में आने से मना कर दिया हो, लेकिन कहने वाले तो यही कह रहे हैं कि उन पर पार्टी ज्वाइन करने का दबाव है और गाहे-बगाहे उन्हें राजनीति में आना ही पड़ेगा। बहरहाल माधुरी ने एक साक्षात्कार में कहा कि उनके राजनीति में आने की खबर महज अफवाह है। वो किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए चुनाव नहीं लड़ रही हैं। वैसे माधुरी कहती हैं कि इस मामले में वो पहले ही अपना इरादा साफ कर चुकी हैं, फिर न जाने क्यों लोग इस तरह की अफवाहें फैलाते रहते हैं। अब माधुरी के चाहने वाले उन्हें राजनीतिक पारी खेलते नहीं देख पाएंगे, लेकिन इससे क्या क्योंकि वो फिल्मों में तो नजर आएंगी ही। दरअसल माधुरी की फिल्म कलंक 17 अप्रैल को रिलीज हो रही है। खास बात यह है कि यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है और इसमें सालों बाद माधुरी और संजय दत्त स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं।
एंटरटेनमेंट
माधुरी दीक्षित अभी नहीं जाएंगी राजनीति की डगर