हरियाणा सरकार ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है। इसके तहत स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की 15 बसों को मोबाइल क्लीनिक में बदला गया है। ताकि इसके संक्रमित और संदिग्ध मरीज मिलने पर उनका जरूरी इलाज और जांच की जा सके। रोहतक के सिविल सर्जन अनिल बिलड़ा ने बताया कि विभाग ने 15 मोबाइल हेल्थ टीम का गठन किया है। इनमें से 11 ग्रामीण इलाकों के लिए तैयार किए गए हैं, जबकि 4 को शहरी इलाकों के लिए तैयार किया गया है। हरियाणा में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या रविवार को बढ़कर 181 हो गई थी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। बताया गया कि 16 नए मामलों में से सात सबसे अधिक प्रभावित नूंह जिले से आए हैं। कुरुक्षेत्र जिला अब तक कोरोना वायरस से मुक्त था। मगर, अब वहां से भी दो मामले सामने आए हैं। जबकि फरीदाबाद से दो और यमुनानगर जिलें से तीन मामले सामने आए हैं। एक-एक मामला जींद और करनाल से आया है।
बता दें कि नूंह राज्य का सबसे अधिक प्रभावित जिला है जहां अब तक 45 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं गुरुग्राम में 32, फरीदाबाद में 31 और पलवल में 29 मामले सामने आए हैं। इसपर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा था कि बीमारी के मामलों में वृद्धि तबलीगी जमात के कई सदस्यों के इससे संक्रमित होने के कारण हुई है। भारत में कोरोना वायरस काफी तेजी संक्रमण फैला रही है।
रीजनल नार्थ
(चंडीगढ़) हरियाणा में बसों को मोबाइल क्लीनिक में बदला