YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

पहलाज निहलानी ने कंगना से क्यों कहा, पंगा नहीं लें

पहलाज निहलानी ने कंगना से क्यों कहा, पंगा नहीं लें

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को कड़े शब्दों में सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने समझाने की कोशिश की है कि वो उनसे पंगा न लें, वर्ना भुगतान भुगतना पड़ सकता है। अब सवाल यह है कि आखिर निहलानी को इस कदर गुस्सा क्यों आ रहा है? तो आपको बतला दें कि इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना ने निहलानी पर आरोप लगाया था। कंगना का कहना था कि पहलाज निहलानी ने उन्हें पहले कभी फिल्म ऑफर की थी। तब फिल्म के लिए फोटोशूट करने को कहा गया, जिसमें उन्हें ब‍िना अंडरगारमेंट्स के बस एक सैट‍िन रोब पहनना था। बकौल कंगना 'निहलानी ने जो मुझे एक फिल्म ऑफर की थी वह 'आई लव यू बॉस' थी। उस फिल्म में मुझे एक यंग गर्ल का रोल करना था। एक ऐसी लड़की जो उम्रदराज बॉस के साथ कामुक होती है।' कंगना का कहना है कि यह एक तरह की सॉफ्ट पोर्न फिल्म थी। तभी उन्होंने इस फिल्म को नहीं करने का मन बना लिया और वक्त रहते फिल्म छोड़ दी। फोटोशूट के बाद ही गायब होने और फोन नंबर भी बदलने की बातें कंगना कह चुकी हैं। इसी के जवाब में अब निहलानी ने भी बताया कि उन्होंने तब फोटो के विज्ञापन पर डेढ़ करोड़ रुपये खर्च किए थे और तीन गानों के लिए शूट किया था। कंगना ने फोटोशूट किया और उसी विज्ञापन और पोस्टर की वजह से उसे महेश भट्ट की फिल्म गैंगस्टर मिल गई थी। बकौल निहलानी, 'इस फिल्म के मिलते ही कंगना ने मेरी फिल्म करने से पीछे हट गई। उसने अनुरोध किया कि हम उसे गैंगस्टर में काम करने दें क्योंकि कंगना से एक नहीं बल्कि तीन फिल्मों का करार किया गया था।' इसके साथ ही निहलानी ने कहा कि 'कंगना को मेरे साथ खेलना नहीं चाहिए, वर्ना, उसके साथ खेलने के लिए मेरे पास भी बहुत सी चीजें हैं।' इस प्रकार निहलानी ने बतला दिया है कि यदि कंगना ने कुछ ज्यादा कहा तो वो उसकी पोल-पट्टी भी खोलकर रख देंगे, इसलिए दूसरे पर कीचड़ उछालने से वो गुरेज करें। 
 

Related Posts