इन्दौर । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, इन्दौर द्वारा शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में 99 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, इनमें 34 अन्य स्थानों के मरीज शामिल है। इन्दौर में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 427 पर पहुंच गया है, इसके अलावा शहर में कोलाथुर (चैन्ने), कोकराझार (असम) के दो-दो मरीज, उ.प्र. के 6 (कोशाम्बी 1 व रामपुर 5), बिहार के 3 (समस्तीपुर 2 व बेताई 1), बाकोडा (पं. बंगाल), कोटा (राजस्थान) व तेलंगाना के 1-1 नए मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है, जिन्हें इन्दौर में भर्ती किया गया है।
'हेल्थ बुलेटिन' के अनुसार मंगलवार को मेडिकल कॉलेज लैब में 288 व बीएमएचआरसी लैब में 55 सैंपल जांचे गए, इनमें मेडिकल कॉलेज की लैब के 176 सैंपल सहित कुल 216 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है, जबकि 6 सैंपल रिजेक्ट हुए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को मेडिकल कॉलेज लैब से 84 व भोपाल लैब से 15 सैंपल पॉजिटिव प्राप्त हुए है। इनमें इन्दौर के 65, खंडवा के 10, बड़वानी 3, शाजापुर 3, आगर मालवा के 3, देवास, झाबुआ, रतलाम व धार के 1-1 नए मरीज सामने आए है। अन्य राज्यों के 11 मरीज भी पॉजिटिव मिले है।
:: महू में तबलगी जमात के चार पॉजिटिव ::
गली मस्जिद महू में तबलगी जमात के चार लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है, इसके अलावा जिन क्षेत्रों में मरीज मिले है, उनमें उदयपुरा, नंदन वन, बोहरा बाजार, ग्रीन पार्क, बक्षी बाग, खादीपुरा, पाटनीपुरा, जूना रिसाला, स्कीम नं. 51, जवाहर मार्ग, भोलाराम उस्ताद मार्ग, नेतराम का बगीचा, सुदामा नगर, भवानी नगर, एमजीएम बॉयज होस्टल, चंदन नगर, एमआईजी कॉलोनी, पिरल कॉलोनी, पंचमूर्ति नगर, लोक नायक नगर, जनता क्वार्टर, समाजवाद नगर, कड़ावघाट, बापू नगर, नारायण बाग, अहिल्या पल्टन, सिकंदराबाद, एएसपी बंगलो केंट एरिया महू, इकबाल कॉलोनी, आजाद नगर, रानीपुरा, सांखला कॉलोनी, नूरी नगर, श्रीनगर एक्सटेंशन, सेन्ट्रल जेल, मनोहर नगर, नंदा नगर (धार रोड़), स्कीम नं. 140, साउथ राजमोहल्ला, नंदन नगर व भागीरथपुरा क्षेत्र शामिल है।
इन्दौर में कोरोना संक्रमित 427 मरीजों का उपचार विभिन्न अस्पतालों' किया जा रहा है, इनमें से 15 क्वारंटाइन में है, जबकि 328 मरीजों की हालत स्थिर तथा 12 की हालत गंभीर बताई गई है। अब तक शहर में कुल 35 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 37 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके है। ताजा रिपोर्ट में 1 वर्ष के बच्चे से 80 वर्ष तक के बुजुर्ग व्यक्ति में कोविद-19 की पुष्टी हुई है, कुल 106 लोगों की रिपोर्ट मिली है, उनमें 24 महिलाएं शामिल है। इनमें 7 रिपीट पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी शामिल है।
:: मंगलवार को लैब में 779 नए सैंपल आए ::
एमजीएम मेडिकल कॉलेज की वायरोलाजी लैब में मंगलवार को 558 नए सैंपल जॉंच के लिए प्राप्त हुए है, इनमें इन्दौर के 327 सैंपल व अन्य जिलों से प्राप्त 231 सैंपल शामिल है। जबकि इन्दौर में एम.वाय. अस्पताल की ओपीडी में शाम तक 213 मरीजों को देखा गया, इनमें 29 मरीज संदिग्ध पाए गये।
रीजनल वेस्ट
इन्दौर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 427 तक पहुंचा - :: अब तक 35 लोगों ने दम तोड़ा :: :: 99 नए मरीज मिले, इनमें अन्य स्थानों के 34 मरीज ::