ऑटोमोबाइल क्षेत्र की कनाडा की डेमोन मोटरसाइकल कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक सुपरबाइक हाइपरस्पाेटर्स प्रीमियर के दो नए वर्जन प्रस्तुत किए है। कंपनी ने इन्हें हाइपरस्पाेटर्स आर्कटीक सन और हाइपरस्पाेटर्स मीडनाइट सन नाम से प्रस्तुत किया है। हाइपरस्पाेटर्स के ये दोनों नए वर्जन मौजूदा समय में उपलब्ध सबसे फास्ट और सबसे अडवांस्ड इलेक्ट्रिक सुपर बाइक्स में से एक हैं। ये दोनों लिमिटेड एडिशन मॉडल हैं, यानी इन्हें सीमित संख्या में बेचा जाएगा। हाइपरस्पाेटर्स के इन दोनों नए वर्जन की कीमत 39,995 डॉलर, यानी करीब 30.50 लाख रुपये है। कंपनी ने इन दोनों शानदार बाइक्स की बुकिंग शुरू कर दी है। डेमोन हाइपरस्पाेटर्स प्रीमियर लिमिटेड एडिशन मॉडल फुल फेयर्ड बाइक्स हैं, जो काफी अग्रेसिव दिखती हैं। बाइक्स में रेकेड विंडस्क्रीन, कर्वी पैनल, ब्लैक मैकेनिकल बिट्स, एलईडी लाइट्स और राइज्ड टेल दिए गए हैं। इनमें 20 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक है। बाइक में दिया गया लिक्विड-कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर 214.5 बीएचपी का पावर और 200एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये दोनों बाइक्स एक बार फुल चार्ज होने पर 322 किलोमीटर तक चलेंगी। इनकी टॉप स्पीड भी 322 किलोमीटर प्रति घंटा है। ये बाइक 3 सेकंड से कम समय में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम हैं। खास बात यह है कि इन्हें मात्र 20 मिनट में 80 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है। लेवल 2 चार्जर से इन बाइक्स को 3 घंटे से कम समय में फुल चार्ज किया जा सकता है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि डेमोन मोटरसाइकल्स 360-डिग्री रडार वॉर्निंग सिस्टम पर भी काम कर रहा है, जिसे नई मोटरसाइकल में दिया जाएगा। इसे डेमोन हलो कहा जाएगा। आर्कटीक सन और मीडनाइट सन बाइक्स में रडार संचालित क्रैश डिटेक्शन और वीइकल अवॉइडेंस वॉर्निंग जैसे अडवांस्ड राइडर सेफ्टी सिस्टम दिए गए हैं। इसके अलावा बाइक में कई अडवांस्ड सेफ्टी फीचर शामिल किए गए हैं।
साइंस & टेक्नोलॉजी
सुपरबाइक हाइपर स्पोटर्स प्रीमियर के दो नए वर्जन प्रस्तुत -नई तकनीक एवं कई खूबियां है शामिल