YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

वेबसीरीज 'मेड इन हेवन' खूब हो रही वायरल -कई अहम मुद्दों की दी है जगह

वेबसीरीज 'मेड इन हेवन' खूब हो रही वायरल  -कई अहम मुद्दों की दी है जगह

 वेब सीरीज 'मेड इन हेवन' आजकल खूब वायरल है। इस निर्माण फिल्म निर्देशक जोया अख्तर ने किया है। इस सीरीज को लेकर फैंस के रिएक्शन भी सकारात्मक नजर आ रहे हैं। बीते दिनों अमेजम प्राइम पर यह वेबसीरीज रिलीज की गई। इन दिनों ये चर्चा है कि जोया की ये वेब सीरीज असल जिंदगी से जुड़ी कुछ कहानियों पर आधारित है। बताया जा रहा है कि सीरीज में नजर आ रहा प्रभात का किरदार सेलिब्रिटी ब्रांड रणनीतिकार प्रभात चौधरी की असल जिंदगी से प्रेरित है। असल जीवन से प्रेरणा लेते हुए, जोया ने प्रभात के कैरेक्टर को अपनी वेब सीरीज में शामिल किया है और उनके असली नाम का उपयोग करने का निर्णय लिया। हालांकि असल जीवन में प्रभात मीडिया से जरा दूरी ही बनाए रखना पसंद करते हैं। बीते दिनों अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज गई 'मेड इन हेवन' दिल्ली के दो वेडिंग प्लानर्स, तारा और करण की कहानी है।  साथ ही श्वेता त्रिपाठी, पुलकित सम्राट, अमृता पुरी और मनजोत सिंह जैसे लोग तारा और करण के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित तथा जोया अख्तर और रीमा कागती द्वारा रचित, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो ओरिजिनल की यह आगामी श्रृंखला दर्शकों के बीच धूम मचा रही है।इस  वेब सीरीज में रिश्तों की उलझी कहानी को दिखाया गया है। इन रिश्तों में कई कहानियां एक दूसरे से जुड़ी होते हुए भी कैसे अलग हैं। इसकी कहानी एक इवेंट कंपनी है जो शादियां ऑर्गेनाइज करवाती है। इस वेब सीरीज में एलजीबीटी कम्यूनिटी के मसले को भी जगह दी गई है।

Related Posts