दक्षिण अफ्रीका के आक्रामक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स को इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्वकप क्रिकेट में शायद ही खेलने का अवसर मिले। डीविलियर्स ने कहा कि फॉर्म और फिटनेस उनके टी-20 विश्वकप में वापसी में बाधा बन सकते हैं। डीविलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था पर कोच मार्क बाउचर के पद संभालने के बाद ही उनकी टीम में वापसी की संभावनाएं बनने लगीं थीं। इस साल की शुरुआत में ही इस स्टार खिलाड़ी ने कहा था कि वह दक्षिण अफ्रीका के लिए एक बार फिर खेलना चाहते हैं पर उन्हें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया खिलाफ टी-20 क्रिकेट सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था। ऐसे में माना जा रहा है कि डीविलियर्स को विश्व कप के लिए भी टीम में जगह मिलना संभव नहीं है। टीम मैनेजर सहित कई दिग्गज खिलाड़ियों का कहना टीम की टीम में वापसी से पहले डीविलियर्स को अपने को साबित करना होगा। दक्षिण अफ्रीका को जून में श्रीलंका के खिलाफ और जुलाई-अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। कोरोना वायरस के कारण इस साल टी-20 विश्वकप का आयोजन भी खतरे में है।
स्पोर्ट्स
डीविलियर्स को टी20 विश्वकप के लिए शायद ही अवसर मिले