YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 एएफसी ने भारतीय खेल महासंघ और खिलाड़ियों के योगदान को सराहा 

 एएफसी ने भारतीय खेल महासंघ और खिलाड़ियों के योगदान को सराहा 

एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने कोरोना महामारी के खिलाफ अभियान में सहायता करने के लिये भारत के राष्ट्रीय महासंघ और खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है। एएफसी ने अपने पत्र में भारत सहित उन सदस्य संघों को सराह है जिन्होंने दुनिया भर में कोरोना के कारण व्याप्त संकट की इस घड़ी में सामाजिक कार्यों के जरिये जरूरतमंदों की सहायता की है। एएफसी ने कहा, ‘‘अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ), गुआम फुटबाल संघ (जीएफए), जे लीग फुटबॉल संघ ने दान करके, सार्वजनिक जागरूकता के संदेशों को बढ़ावा देकर और चिकित्सा दलों के लिये अभ्यास केंद्रों को खोलकर अच्छी सहायता की है।’’ एआईएफएफ ने प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष में 25 लाख रुपये का योगदान भी दिया है।’’ एएफसी ने कहा, ‘‘भारत में प्रीतम कोटाल, प्रणय हल्दर, प्रबीर दास और अरिंदम भट्टाचार्य ने विभिन्न सहायतार्थ संगठनों के जरिये कुल मिला 145,000 रुपये का योगदान दिया और गरीबों को भोजन उपलब्ध कराया है।’’ वहीं फुटबॉल टीम के स्टार फारवर्ड जेजे लालपेखलुआ ने मिजोरम में एक अस्पताल में रक्तदान किया जबकि सी के विनीत ने केरल में अपने गृहनगर कन्नूर में सेवाएं उपलब्ध करायी हैं। 
 

Related Posts