कोरोना से संक्रमित कुछ मरीजों में इस बीमारी के लक्षणों की जगह दिल के दौरे के लक्षण नजर आए हैं। हालांकि ऐसा बड़ी उम्र के मरीजों में देखने को मिला। हैरानी की बात यह है कि कुछ प्रारंभिक जांच में भी ये लक्षण दिल की बीमारी के ही आए लेकिन बाद में पता चला कि इन लक्षणों की वजह फेफड़ों में कोरोना का इंफेक्शन है। शुरुआती जांच और मरीजों में नजर आ रहे लक्षणों के आधार पर यही माना जा रहा था कि कोरोना व्यक्ति के रेस्पिरेट्री ट्रैक्ट और लंग्स को ही इंफेक्ट करता है। लेकिन जैसे-जैसे कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते चले गए, वैसे-वैसे इसके बारे में नई जानकारियां भी सामने आने लगीं। कोरोना, हार्ट की मांसपेशियों में सूजन बढ़ा देता है, जिससे हार्ट को पंपिंग करने और ब्लड सप्लाई में दिक्कत होती है। इस कारण सीने में तेज दर्द हो जाता है। कभी-कभी धड़कनों की गति भी प्रभावित होती है।
आरोग्य
कोरोना के मरीजों में हार्ट अटैक के लक्षण