अहमदाबाद | कोरोना के लक्षण होने के बावजूद कांग्रेस विधायक इमरान खेडावाला के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से मिलने पर मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है| सीएमओ ने कहा कि इमरान खेडावाला तीन दिन से शर्दी, खांसी और बुखार से ग्रस्त थे और कोरोना टेस्ट भी कराया था| जिसकी रिपोर्ट नहीं आई थी| ऐसे में उन्हें रिपोर्ट का इंतजार करने चाहिए था और किसी से मुलाकात टालनी चाहिए थी| हांलाकि इमरान खेडावाला मुख्यमंत्री से काफी दूर बैठे थे, इसके बावजूद विशेषज्ञ और डॉक्टर से परामर्श के बाद कोई फैसला किया जाएगा| दूसरी ओर इमरान खेडावाला के साथ गांधीनगर गए ग्यासुद्दीन शेख और शैलेष परमार को होम कोरन्टाइन में रहने की हिदायत दी गई है| बता दें कि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने दाणीलीमडा समेत पुराने अहमदाबाद में कोरोना की मौजूदा स्थिति को लेकर कांग्रेस विधायक इमरान खेडावाला, ग्यासुद्दीन शेख और शैलेष परमार के साथ मंगलवार को गांधीनगर में बैठक की थी| जिसमें मुख्यमंत्री के अलावा उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल, गृह राज्यमंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे|