YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

बीएसएनएल के कर्मचारियों की बैठक 4 अप्रैल को

बीएसएनएल के कर्मचारियों की बैठक 4 अप्रैल को

भारतीय संचार निगम लिमिटेड़ ने 4 अप्रैल को आपने कर्मचारियों के साथ बैठक होने जा रही है। जिसमें वित्तवर्ष 2018-19 के वित्तीय नतीजों व रोडमैप और आगामी वित्तवर्ष 2019-20 में निवेश, पूंजीगत खर्च संबंधी कर्ज की सीमा बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया जाएगा। सूत्रों ने के मुताबिक कंपनी का कहना है कि सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम बीएसएनएल द्वारा कर्मचारियों को मार्च महीने का वेतन समय पर दिया जाएगा। जानकारी के मुता‎बिक बोर्ड की 4 अप्रैल होने वाली बैठक में पूंजीगत खर्च के कर्ज प्राप्त करने की सीमा बढ़ाने को मंजूरी प्रदान करने के बाद उसे दूरसंचार मंत्रालय भेजा जाएगा। इसके इलावा बैठक में अगले वित्तवर्ष व लक्ष्यों के मद्देनजर निवेश योजना बनाई जाएगी। वर्तमान में बीएसएनएल बोर्ड ने पूंजीगत कर्ज बढ़ाने की सीमा 4,300 करोड़ रुपए रखी है। सूत्रों के मुताबिक मार्च महीने का वेतन बीएसएनएल के अपने संसाधन की सेवा बिल से समय पर दिया जाएगा। बीएसएनएल बोर्ड में डीओटी के दो नामित व्यक्ति हैं। जो सेक्टर में उच्च प्रतिस्पर्धा में बने रहने के लिए बीएसएनएल के कार्य और अगले वित्तवर्ष के लिए निवेश योजना की समीक्षा करेंगे। कंपनी के सामने जो चुनौतियां पाई गई हैं, जिनमें खर्च, बाजार की दशाओं और पूंजीगत खर्च और नेटवर्क का विस्तार शामिल हैं। बीएसएनएल ने पहले ही 4जी नेटवर्क उपकरण स्थापित किया है। लेकिन वर्ष की दूसरी छमाही में 4जी सेवा आधारित एलटीई शुरू हो सकती है। जिसके मद्देनजर कंपनी को कुछ विस्तार करने की जरूरत हो सकती है।

Related Posts