टोयोटा ने न्यू-जेनरेशन हैरियर एसयूवी से पर्दा उठा दिया है। हैरियर को इंटरनैशनल मार्केट्स में इस साल के आखिर तक लांच किया जाएगा। टोयोटा हैरियर को पहली बार 1990 के दशक के आखिर में जापान में लांच किया गया था। 2020 टोयोटा हैरियर इस एसयूवी का फोर्थ-जेनरेशन मॉडल है। पुराने मॉडल के मुकाबले नई टोयोटा हैरियर की डिजाइन ज्यादा स्पोर्टी है। नई एसयूवी की प्रोफाइल कूप कार जैसी है। लंबा बोनट इसके स्लीक प्रोफाइल को और बढ़ाता है। नई हैरियर के फ्रंट में बड़ा सेंट्रल एयरडैम दिया गया है, जिसके ऊपर और नीचे क्रोम बैंड हैं। एसयूवी में स्लीक एलईडी हेडलाइट और स्लीक ग्रिल दी गई है। पीछे की तरफ एक लाइट-बार के साथ नए स्लिम एलईडी-टेललैम्प्स और टेलगेट के ऊपर स्पॉइलर है। न्यू-जेनरेशन टोयोटा हैरियर का कैबिन काफी प्रीमियम है। एसयूवी में नए डैशबोर्ड के साथ लेदर का काफी यूज किया है। इसमें 12.3-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। एयर-कॉन सिस्टम और टचस्क्रीन के लिए टच-सेंसिटिव कंट्रोल नीचे हैं और इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन को इनके दिया नीचे गया है। एसयूवी में बड़ी एमआईडी के साथ ट्विन-डायल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है।
नई टोयोटा हैरियर शानदार फीचर्स से लैस है। इनमें जेबीएल ऑडियो सिस्टम, इलेक्ट्रोक्रोमिक पैनोरमिक सनरूफ, कंपनी का सेफ्टी सेंस कलिजन मिटिगेशन सिस्टम और डिजिटल रियर व्यू मिरर जैसे फीचर शामिल हैं। न्यू-जेनरेशन टोयोटा हैरियर में पेट्रोल और हाइब्रिड पेट्रोल इंजन के ऑप्शन हैं। स्टैंडर्ड पेट्रोल इंजन 2.0-लीटर का है, जो 171एचपी का पावर और 207एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। हाइब्रिड पेट्रोल इंजन 2.5-लीटर का है। 2-वील ड्राइव मोड में इस इंजन का पावर 218एचपी और 4-वील ड्राइव मोड में इसका पावर 222एचपी है। दोनों इंजन सीवीटी गियरबॉक्स से लैस हैं।
साइंस & टेक्नोलॉजी
शानदार स्पोर्टी लुक में आई टोयोटा की न्यू-जेनरेशन हैरियर एसयूवी