YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

15 करोड़ टन कोयला उत्पादन करने वाली पहली कंपनी बनी एसईसीएल

15 करोड़ टन कोयला उत्पादन करने वाली पहली कंपनी बनी एसईसीएल

साउथ ईस्‍टर्न कोलफील्‍ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) एक वित्त वर्ष में 15 करोड़ टन कोयला उत्पादन करने वाली देश की पहली कंपनी बन गई है। कंपनी के बयान में बताया गया है कि सन 2018-19 की अवधि में कंपनी का कोयला उत्पादन 15 करोड़ टन के पार चला गया है।  कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि एसईसीएल ने 2018-19 के दौरान 15 करोड़ टन कोयला उत्पादन के लक्ष्य को पार किया है। कंपनी ने 20 मार्च को यह आंकड़ा पार किया। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स के मुख्य प्रबंधक (पीएंडए) ने बताया बिजली क्षेत्र की बढ़ती मांग को देखते हुए एसईसीएल कोयला निकालने के लिए पूरी ताकत के साथ कड़ी मेहनत कर रही है। हमने 20 मार्च को 15 करोड़ टन कोयला उत्पादन के स्तर को पार कर लिया है और 15।3 करोड़ टन कोयले का उत्पादन कर चुके हैं। कुमार ने कहा कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक ए पी पांडा ने कोयला उत्पादन में तेजी लाने के लिए सभी कदम उठाए हैं, जिसके चलते कंपनी ने इस महीने एक दिन में 7.44 लाख टन कोयला उत्पादन के सर्वकालिक उच्च स्तर को भी छुआ। वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान एसईसीएल ने 14.47 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया था। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स, कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की सबसे बड़ी अनुषंगी कंपनी है।

Related Posts