नई दिल्ली । मुम्बई में रहने वाले युवक ने किराड़ी में रह रही बीमार मां की दवा पहुंचाने के लिए उत्तर पश्चिम जिला की डीसीपी को ट्वीट कर सहायता मांगी। दिल्ली पुलिस ने तुरंत मदद भी पहुंचाई जबकि बुजुर्ग महिला रोहिणी जिले में रह रही थीं। दरअसल, किराड़ी में 60 साल की शरबती देवी अपने पति महेंद्र के साथ रहती हैं। उनका बेटा मुम्बई में रहता है। शरबती देवी मधुमेह, रक्तचाप और हृदय रोग से ग्रसित हैं। बेटा लाकडाउन की वजह से मुम्बई में फंस गया और मां बाप दिल्ली में। दो दिन पहले शरबती देवी की दवा भी खत्म हो गई और उनके पति मूवमेंट पास न होने की वजह से निकल नहीं पा रहे थे। ऐसे में असमर्थ बेटे ने ट्विटर का सहारा लिया व डीसीपी नार्थ वेस्ट विजयंता आर्या को इसकी सूचना दी। डीसीपी ने तुरंत सुभाष प्लेस के कार्यवाहक एसएचओ से मदद दिलाई गई है।
रीजनल नार्थ
(नई दिल्ली) ट्विटर पर पुलिस से मां के लिए सहायता मांगी