चीन की मशहूर मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने दूसरे उत्पादों एमआई मेन्स स्पोर्ट्स शूज, एमआई स्पोर्ट्स ब्लूटूथ ईयरफोन और एमआई 2-इन-1 यूएसबी केबल को भारत में लॉन्च किया था। गुरुवार को शाओमी ने ये घोषणा की कि इन तीनों प्रोडक्ट्स को पहली बार देश में 4 अप्रैल रात 12 से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। ये तीनों प्रोडक्ट्स- एमआई मेन्स स्पोर्ट्स शूज, एमआई स्पोर्ट्स ब्लूटूथ ईयरफोन और एमआई 2-इन-1 यीएसबी केबल शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट पर एक्सक्लूसिव तौर पर सेल किए जाएंगे। याद के तौर पर बता दें एमआई मेन्स स्पोर्ट्स शूज 2 को शाओमी के क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म पर भारत में पिछले महीने लॉन्च किया गया था। जबकि एमआई स्पोर्ट्स ब्लूटूथ ईयरफोन और एमआई 2-इन-1 यूएसबी केबल को इसी महीने पेश किया गया है। एमआई मेन्स स्पोर्ट्स शूज 2 की सेल 2,999 रुपये में होगी, वहीं एमआई स्पोर्ट्स ब्लूटूथ ईयरफोन को 1499 रुपये में सेल किया जाएगा। फिलहाल कंपनी ने एमआई 2-इन-1 यूएसबी केबल की कीमत की जानकारी नहीं दी है।
शाओमी ने कहा है कि एमआई मेन्स स्पोर्ट्स शूज 2, परफॉर्मेंस और स्टाइल का परफेक्ट बैलेंस है। इसे यूनि-मोल्डिंग प्रोसेस के जरिए तैयार किया गया है। इसकी डिजाइनिंग खासतौर पर उन पुरुषों के लिए की गई है जो ज्यादा ट्रैवल करते हैं। इसे 5-इन-1 यूनि मोल्डिंग टेक्नोलॉजी से तैयार किया गया है। इसके तहत 5 अलग-अलग मटेरियल्स को कंबाइन किया गया है। जो इसे शॉक एब्जॉर्बेंट, ड्यूरेबल और स्लिप रेसिस्टेंट बनाते हैं।
कंपनी ने जानकारी दी है कि शूज का फिशबोन स्ट्रक्चर इसे किसी भी स्प्रेन से बचने के लिए सपोर्ट देता है। ग्राहकों के लिए ये शू- ब्लैक, डार्क ग्रे और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। कंपनी के मुताबिक, इसे आसानी से धोया जा सकता है। दूसरी तरफ एमआई स्पोर्ट्स ब्लूटूथ ईयरफोन की बात करें तो ये सिंगल चार्ज में 5 घंटे तक चलेगा। कंपनी का दावा है कि इसमें दमदार बेस और इंप्रेसिव ऑडियो परफॉर्मेंस मिलेगी। इसके अलावा एमआई 2-इन-1 यूएसबी यूएसबी केबल (30 सेमी) यूएसबी टाइप-सी और माइक्रो-यूएसबी आउटपुट पोर्ट दोनों को ही सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें 2.4ए तक क्विक चार्ज फास्ट चार्जिंग भी दिया गया है।
इकॉनमी
शाओमी के स्पोर्ट्स शू और ईयरफोन भारत में पहली बार लांच, 4 अप्रैल से होगी बिक्री