कोरोना प्रकोप के चलते दिल्ली पुलिस में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार शाम दो और सिपाही कोरोना पॉजिटिव निकल आए। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने अपने सिपाहियों को बैरक की बजाय होटल या गेस्ट हाउस में रखने का निर्णय लिया है। इसकी पूरी तैयारी की जा रही हैं। दिल्ली पुलिस के बहुत सारे जवानों को इस वक्त दिल्ली के 5 स्टार होटल हयात रखा गया है। जहां पर उनको अलग-अलग कमरे भी दिए गए हैं। दरअसल, इसके पीछे मकसद यह है कि सोशल डिस्टेनसिंग को बनाए रखना है, जो कि बैरक में नहीं हो रही थी। यह जवान लॉकडाउन का पालन करवा रहे हैं, लेकिन खुद कोरोना के शिकार हो जा रहे हैं।
डीसीपी संजय भाटिया ने बुधवार को कहा था कि दोनों सिपाही चांदनी महल थाने में तैनात हैं। बुधवार को ही इसका पता चला। रिपोर्ट आते ही दोनों को एक निजी अस्पताल में दाखिल करा दिया गया है। इन दो सिपाहियों से पहले दो एएसआई, एक सिपाही भी दिल्ली पुलिस में कोरोना पॉजिटिव पाये जा चुके हैं। दिल्ली पुलिस ने एहतियातन यह भी तय किया है कि, अब ड्यूटी के बाद सभी स्टाफ घर जाने के बजाये अपने अपने जिले में मौजूद होटलों में बनाये गये स्थान पर ही रहेगा, ताकि परिवार और समाज के बाकी लोगों तक कोई परेशानी जाने अनजाने न पहुंच सके। गौरतलब है कि चांदनी महल स्थित 18 मस्जिदों में रह रहे 100 से ज्यादा तबलीगी जमात से जुड़े लोग यहीं मिले थे। इन सभी को क्वारनटीन कराया गया था। इसमें से कई कोरोना पॉजिटिव निकले थे। माना जा रहा है कि इनके संपर्क में आकर ही सिपाही भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।
रीजनल नार्थ
कोरोना संकट: अब होटल या गेस्ट हाउस रहेंगे दिल्ली पुलिस के पुलिस जवान